देहरादून- सीएम त्रिवेंद्र रावत अपने हाथों में मौजूद बल्ले को हिला भी न पाए, उन्हें कुछ समझ में नहीं आया सिर्फ आउट होने के शोर सुनाई दिया और अपने सहयोगी सहकारिता और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के चेहरे पर तैरती मुस्काराहट।
दरअसल सीएम रावत को डॉ.धनसिंह रावत ने अपनी गुगली फंसा दिया और वे उनकी फेंकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
जी हां ये नजारा था देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित छठवीं अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके का। सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बल्लेबाजी की जबकि सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने गेंदबाजी की।
अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच आज आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच होगा। बहरहाल इस टूर्नामेंट में 16 विभागों की टीम शिरकत कर रही हैं। ये क्रिकेट टूर्नामेंट आज यानि 4 मार्च से लेकर 13 मार्च तक चलेगा। प्रतियोगिता के मैच रेंजर्स ग्राउंड के साथ-साथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के ग्राउंड में भी खेले जाएंगे।