Chamoli

चमोली में ठेकेदारों ने जिला पंचायत ऑफिस में जड़ा ताला, दी चेतावनी…जानिए क्यों?

Breaking uttarakhand news

चमोली जिले के नौ ब्लाकों में ठेकेदारों ने जिला पंचायत कार्यालय गोपेश्वर में तालाबंदी कर दी और अधिकारियों को भूख हड़ताल की चेतावनी दे डाली है। बता दें कि मामला ठेकेदारों का भुगतान ना करने का है जिससे ठेकेदारों में रोष है। ठेकेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई साल से विभाग के द्वारा उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है केवल काम कराया जा रहा है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके परिवार को पालना मुश्किल साबित हो रहा है। ठेकेदारों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनका भुगतान नहीं किया जाता है तो वह भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

ठेकेदारो ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये पहली बार नहीं है कि उन्होंने भुगतान की मांग की है बल्कि इससे पहले भी वे विभाग से कई बार की वार्ता कर चुके हैं लेकिन उनके बकाया भुगतान के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की गई है।

Back to top button