देहरादून : देहरादून में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देहरादून में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं देहरादून में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है। रविवार को लगातार 6ठे दिन देहरादून में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 10 हो गई है। आपको बता दें कि देहरादून का 10वां कंटेनमेंट जोन विजयपार्क एक्सटेंशन में बनाया गया। यहां के लेन नंबर-6 में स्थित भवन संख्या 132 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में रह रहे व्यक्तियों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे. डीएम की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह कंटेनमेंट जोन व इससे सटे क्षेत्रों के निवासियों के स्वास्थ्य पर नजर रखें। क्लोज कॉन्टेक्ट की अनिवार्य रूप से सैंपलिंग कराएं। जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में वह प्रशासन का सहयोग करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।
देहरादून में बने कंटेनमेंट जोन
सेंट जॉर्ज स्कूल बालरेगंज में 12 मार्च
गुमानीवाला गली-08 में 28 मार्च
नेहरू कॉलोनी भवन-144 में 28 मार्च
सरस्वती सोनी मार्ग में 30 मार्च
गीता आश्रम (हरिपुरकलां) में 30 मार्च
गोविंदनगर सी-177 में 31 मार्च
5/2 ओल्ड सर्वे रोड में 01 अप्रैल
196 डीएल रोड में 02 अप्रैल
नारायण विहार में 03 अप्रैल
विजयपार्क एक्सटेंशन में 04 अप्रैल