देहरादून : अभी तक ये दावा किया जा रहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बना है लेकिन उत्तराखंड राज्य में पीपीई किट बनाने का कार्य तेजी से शुरु हो गया है जिससे संक्रमण से बचा जा सकेगा।
जी हां राज्य में स्थापित टेक्सटाइल और स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली कंपनियों ने कोरोना से लड़ने के लिए पीपीई किट यानी की पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट उत्पादन का काम शुरु कर दिया है जो कि अन्य राज्यों में भी सप्लाई होगा। ये उत्पादन दून के पटेलनगर और सेलाकुई में स्थापित कंपनी की ओर से किया जा रहा है।
बता दें कि इस किट का इस्तेमाल कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा ताकि वो संक्रमण से बच सकें. दावा किया गया है कि इस पीपीई किट की सहायता से संक्रमण की चपेट में आने से बचा जा सकता है। बता दें कि स्वाथ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुुसार पीपीई किट में चश्मे, फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्स, गाउन, हैड एंड शू कवर शामिल हैं।