- Advertisement -
देहरादून के हर्रावाला में हुए एक सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस में तैनात आरक्षी की मौत हो गई। बतााया जा रहा है कि आरक्षी की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी राकेश राठौर 26 और 27 तारीख की दरम्यानी रात को मोटरसाइकिल से हरिद्वार से देहरादून आ रहे थे। इसी दौरान हर्रावाला में एसबीआई बैंक के सामने रात तकरीबन ढाई बजे उनकी मोटरसाइकिल सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राकेश को 108 की मदद से कैलाश अस्पतार भेजा गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -
उत्तराखंड। महिला और उसकी छह साल की मासूम बेटी से सामूहिक दुष्कर्म
पुलिस ने इस हादसे के बाद उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। पुलिस को इस हादसे में किसी अन्य वाहन के शामिल होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने की पुष्टि हो रही है।
वहीं राकेश की मौत से फोर्स में भी मातम का माहौल है। राकेश 2001 बैच के थे और खुशमिजाज व्यक्ति थे। पुलिस फोर्स ने राकेश राठौर की आक्समिक मृत्यु पर शोक प्रगट किया है।