उत्तराखंड विधानसभा सीट द्वाराहाट से कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट का इनदिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में विधायक इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस का रिएक्शन सामने आया है।
विधायक का गाली गलौज करते हुए वायरल हुआ वीडियो
द्वाराहाट विधानसभा से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. केकेएस मेर को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वो उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे हैं।
सामने आया कांग्रेस का रिएक्शन
कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस का रिएक्शन सामने आया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि कांग्रेस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराएगी। फिलहाल मदन बिष्ट से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये है पूरा मामला
द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. केकेएस मेर के घर जाकर उन्हें धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान निदेशक की पत्नी विधायक का वीडियो बनाने लगी। कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की बदतमीजी यहीं तक नहीं रुकी। उन्होंने सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं।
विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले को लेकर डॉ. केकेएस मेर ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि विधायक मदन बिष्ट ने भी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निदेशक के खिलाफ तहरीर दी है। लेकिन फिलहाल उनकी तहरीर पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।