highlightNainital

उत्तराखंड: डिजिटल प्रचार के लिए कांग्रेस की तैयारी, प्रत्येक विधानसभा में होगा कंट्रोल रूम

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: कांग्रेस में अभी भले ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर देरी हो लेकिन चुनाव प्रचार के लिहाज़ से कांग्रेस ने तैयारियां तेज़ कर दी है, खासकर डिजिटल माध्यम से प्रचार को लेकर कांग्रेस हल्द्वानी में एक कंट्रोल रूम बनाने जा रही है।

आने वाले दिनों में 70 की 70 विधानसभा सीटों में भी कंट्रोल रूम बनाने की योजना पर काम चल रहा है, जहां से कांग्रेस के दिग्गज डिजिटल माध्यम से अपनी वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की मीडिया कॉर्डिनेटर ज़रिता के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रचार प्रसार के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Back to top button