टिहरी- कांग्रेस के पूर्व मंत्री, पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में जिलामुख्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की कमी के विरोध में खाली बंठों के साथ प्रदर्शन किया साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
पानी की समस्या दूर नहीं की गई तो मैं खुद डीएम कार्यालय में धरना दूंगा
किशोर उपाध्याय ने कहा कि अगर डबल-इंजन की सरकार आम लोगों को पानी नहीं पिला सकती तो उनसे कुछ चाहना बेमानी होगी. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पानी की समस्या दूर नहीं की गई तो मैं खुद डीएम कार्यालय में धरना दूंगा।
अपने घर, खेत, खलियान, नातेदारी-रिश्तेदारी देशहित में कुर्बान कर दिये
जिलाध्यक्ष शसूरज राणा ने कहा कि जिस टिहरी वासियों ने टिहरी बांध को बनाने के लिये अपने घर, खेत, खलियान, नातेदारी-रिश्तेदारी देशहित में कुर्बान कर दिये हों, आज उन्हीं टिहरी वासियों को एक-एक बूंद पानी के लिये तरसना पड़ रहा है।
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक विक्रम नेगी, नरेंद्र रमोला, पूर्व राज्यमंत्री याक़ूब सिद्दकी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र रांगड़, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सूरज राणा, महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल (मोनू), राजेश्वर बडोनी, पूर्व प्रमुख साहब सिंह सजवाण, संपतलाल शाह, प्रदेश सचिव राकेश राणा, मुसर्रफ अली, IT अध्यक्ष मुर्तजा बेग, राजेन्द्र डोभाल, महादेव मैठाणी, लखवीर चौहान, सब्बल सिंह राणा, कुलदीप पंवार, शकुंतला नेगी, लक्ष्मी रावत, विजयलक्ष्मी थलवाल, मोहनी रावत, गीता चौहान, सुमना रमोला, संगीता नौटियाल, सीमा कृषाली, शिवी भट्ट, Nsui उपाध्यक्ष ॐ भट्ट, विक्रम तोपवाल, मस्तराम डोभाल, खलील अहमद, समीम अहमद, करण सिंह, विनोद डबराल, पवनेश कुमार, रणवीर सिंह, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जनमानस शामिल हुए।