National : Mani Shankar Aiyar के पाकिस्तान वाले बयान पर कांग्रेस की सफाई, बीजेपी का पुराना वीडियो शेयर कर साधा निशाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mani Shankar Aiyar के पाकिस्तान वाले बयान पर कांग्रेस की सफाई, बीजेपी का पुराना वीडियो शेयर कर साधा निशाना

Renu Upreti
2 Min Read
Congress's clarification on Iyer's statement on Pakistan
Congress's clarification on Iyer's statement on Pakistan

मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर अब कांग्रेस पार्टी ने अपनी सफाई दी है। कांग्रेस का कहना है कि ये मणिशंकर के निजी विचार हैं। इन विचारों से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस ने अय्यर के बयान से दूरी बनाते हुए कहा कि ये उनके इस बयान से पार्टी पूरी तरह से असहमत हैं।

पार्टी ने कहा कि देश समझ रहा है कि बीजेपी द्वारा पीएम मोदी की रोजमर्रा की गलतियों और उनके डगमगाते प्रचार से ध्यान हटाने की कोशिश में इस पुराने वीडियो को वायरल किया जा रहा है। अय्यर की ये टिप्पणियां किसी भी तरह से पार्टी का बयान नहीं है।

पवन खेड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री जयशंकर का एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि अगर पुराने वीडियो का ही सवास है तो ये एक पुराना वीडियो है, जिसमें विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रुप से भारत को चीन से डरने की सलाह दी है।

Mani Shankar Aiyar का बयान

बंदूकों को लेकर घूम रहे हो, उससे क्या हल मिल रहा है, कुछ नहीं। तनाव बढ़ते जाता है। कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का? उनके पास एटम बम है। हमारे पास भी है। लेकिन किसी पागल ने एटम बम को लाहौर स्टेशन में फोड़ दिया तो 8 सेकंड के अंदर भारत तबाह हो सकता है। अगर आपने पाकिस्तान से बात की, उसको इज्जत दी तो वो बम के बारे में नहीं सोचेंगे लेकिन आपने उसे ठुकरा दियाष। हमें समझना होगा। पाकिस्तान के साथ समस्या का समाधान करना होगा।

Share This Article