Dehradunhighlight

उत्तराखंड: राज्यपाल से मिलने पहुंचे कांग्रेसी, सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांग

cabinet minister uttarakhand

 

देहरादून: राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की और राज्य की कानून व्यवस्था पर ज्ञापन सौंपकर संज्ञान लेने का अनुरोध किया। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई फोकस नहीं है।

भगवानपुर में हनुमान जयंती के जुलूस के समय की घटना पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कानून व्यवस्था खराब हो गई है और वहां असमाजिक तत्वों द्वारा बलवा कराने की कोशिश हो रही है। बता दे विपक्ष ने घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक ममता राकेश सहित कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की है।

Back to top button