Tehri Garhwal

सरकार के विरोध में टिहरी पहुंचे कांग्रेसी, THDC कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे

Breaking uttarakhand newsटिहरी : सरकार पर आरोप लगाते हुए टीएचडीसी बिकवाली के विरोध में आज कांग्रेस टिहरी पहुंचे और प्रदर्शन कर धरने पर बैठे। इस दौरान प्रीतम सिंह, सूर्यकांत धस्माना, गरिमा दसौनी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि आज सुबह 10 बजे कांग्रेसी बीपुरम टीएचडीसी कार्यालय में पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते मजकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने टिहरी सांसद पर उपेक्षा का आरोप लगाया लगाते हुए कहा कि टीएचडीसी की लड़ाई को सड़कों पर लड़ा जाएगा।

हरीश रावत की पोस्ट

इस पर हरीश रावत ने पोस्ट शेयर कि है और लिखा है कि प्रदेश कांग्रेस बधाई की पात्र है कि, उन्होंने टीएचडीसी के बिकवाली के विरोध में “टिहरी चलो” का आह्वान किया है, कल कांग्रेसजन टिहरी पहुंचेंगे, मेरी हार्दिक ईच्छा था कि, मैं भी टिहरी कूच का भाग बनू, कुछ ऐसे व्यक्तिगत समारोह/आयोजन के कारण नहीं जा पा रहा हॅू, मैं क्षमा चाहता हूँ, सभी कांग्रेसजनों से व प्रदेश कांग्रेस से भी और आयोजन सफल होगा, क्योंकि यह उत्तराखण्ड की अस्मिता की रक्षा की लड़ाई है और मैंने विक्रम सिंह नेगी से वादा किया है, जब टिहरी के लोग देहरादून कूच आयोजित करेंगे, मैं उस कूच में भाग लेने के लिये जरूर टिहरी पहुचऊंगा।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, मातबर सिंह कंडारी, शूरवीर सजवाण, कांग्रेस के सहप्रभारी राजेश धर्माणी, मनीष खंडूरी, सूर्यकांत धस्माना, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button