रुद्रपुर- राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के बंद होने के साइड इफैक्ट नजर आने लगे हैं। निजी अस्पतालों ने जहां मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखा दिए हैं।
रूद्रपुर के डीडी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसियों ने एक सभा कर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना बन्द करने के फैसले पर सूबे की टीएसआर सरकार की आलोचना की
कांग्रेसियों ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के हजारों गरीब नागरिकों को निजी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधा मिल रही थी। लेकिन त्रिवेंद्र सरकार ने इस योजना को बंद कर प्रदेश के नागरिकों के हितों पर कुठाराघात किया है।