इस दौरान कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कहा कि शहर के बीचोंबीच मानकों को ताक पर रखकर मॉल का निर्माण किया जा रहा है जिसमे मॉल के मालिकों की लापरवाही से 3 मजदूरों की मौत हो गई है, लेकिन प्रशासन और पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है सिर्फ खानापूर्ति करने के लिये मॉल में काम करने वाले बेकसूर मुंशी को जेल भेजने का काम किया गया है.
वहीं मजदूरों की मौत पर मॉल मालिकों द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजे के नाम पर 5-5 लाख रूपये देकर उनका मुँह बन्द करने की कोशिश की. जिस पर शासन और प्रशासन दोनों मौन है. प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.