मुंजल पर आरोप है कि उन्होंने एक वॉट्सऐप ग्रुप पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो भेजी। उन पर आईपीसी की धारा 505 (किसी भी वर्ग या समुदाय के खिलाफ किसी भी अपराध के लिए किसी भी वर्ग या समुदाय के व्यक्ति को उत्तेजित करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह शिकायत बीजेपी नेता विपिन शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई है जो रामपुरा कॉलोनी में ही रहते हैं। सीओ ने कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
इससे पहले भी पिछले महीने ऐसा ही मामला एक सामने आया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए विडियो वाट्सऐप ग्रुप पर शेयर करने के चलते एक पत्रकार के खिलाफ मेरठ में शिकायत दर्ज हुई थी। विडियो में पीएम मोदी अच्छे दिन पर सवाल करने पर भेड़ों के एक झुंड को जवाब देते हुए दिखाया गया था।