Big NewsPolitics

लोकसभा चुनाव में मिली हार की कांग्रेस आज करेगी समीक्षा, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंची देहरादून

लोकसभा चुनावों में पांचों सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनावों में मिली हार के कारणों की आज कांग्रेस समीक्षा करेगी। इसके लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और सांसद रजनी पाटिल उत्तराखंड पहुंच चुके हैं।

लोकसभा चुनाव में मिली हार की कांग्रेस आज करेगी समीक्षा

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में मिली हार की कांग्रेस आज समीक्षा करेगी। समीक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य देहरादून पहुंच गए हैं। कमेटी तीन दिन तक सभी नेताओं से मुलाकात कर पार्टी के खराब प्रदर्शन का पता लगाएगी।

पीएल पुनिया और सांसद रजनी पाटिल करेंगे समीक्षा

कांग्रेस हाईकमान ने वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और सांसद रजनी पाटिल को उत्तराखंड में हार की समीक्षा के लिए भेजा है। आज मुख्यालय में लोकसभा वार समीक्षा बैठकों का दौर शुरू होगा। 20 जुलाई को कमेटी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करेगी और हार के कारणों का पता लगाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button