देहरादून,संवाददाता- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी ने गुरुवार की सुबह राजपुर रोड स्थित एक होटल में कांग्रेस संगठन और सरकार के कुछ मंत्रियों के साथ मिशन 2017 की फतह के लिए बारी बारी नेताओं से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व पीडीएफ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी और दिनेश धनै से भी चर्चा की। इस मौके पर वित्त मंत्री इंदिरा ह्रदयेश से भी प्रदेश प्रभारी ने बंद कमरे में बातचीत की। अंबिका सोनी के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंबिका सोनी द्वारा तैयार किए रोड मैप के आधार पर ही कार्य करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मिशन 2017 की फतह के लिए पूरी तरीके से तैयार है।