Big NewsNational

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को लगेगा एक और झटका

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद हारने वाले प्रत्याशियों के स्वर मुखर हो गए हैं। वो हार के लिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. हरीश रावत ने जहां प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रीतम सिंह पर भड़ास निकाली तो वहीं रणजीत रावत ने हरीश रावत पर अपना गुस्सा निकाला।

वहीं विधानसभा चुनाव में हार के साथ ही कांग्रेस को एक और झटका लगने वाला है। जी हां कांग्रेस के हाथ से राज्यसभा की इकलौती सीट भी निकलने वाली है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की 3 राज्यसभा सीटों में मौजूदा समय में दो सीटें भाजपा सांसद अनिल बलूनी और नरेश बंसल हैं। जबकि तीसरी सीट पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा सांसद है।

वहीं बता दें कि प्रदीप टम्टा का कार्यकाल इस साल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है। 6 जुलाई 2016 को कांग्रेस के प्रदीप टम्टा राज्यसभा के सांसद बने थे। विधानसभा में हासिल सीटों के आंकडों के अनुसार कांग्रेस राज्यसभा का चुनाव जीत पाने की स्थिति में नहीं है भाजपा के पास 47 विधायक हैं तो वहीं कांग्रेस ने 19 पर ही जीत हासिल की है। इसलिए कांग्रेस के हाथ से इकलौती सांसद की सीट भी जाने वाली है।

Back to top button