National : बिग बॉस के घर की तरह बन गई कांग्रेस, डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी-राजनाथ सिंह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिग बॉस के घर की तरह बन गई कांग्रेस, डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी-राजनाथ सिंह

Renu Upreti
2 Min Read
Congress will disappear like a dinosaur
Congress will disappear like a dinosaur

लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के गौचर पहुंचे। यहां पर उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ सालों बाद डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी। वह बिल्कुल भी नजर नहीं आएगी। बीजेपी के नेता ने कांग्रेस के अंदर अंदरूनी कलह की तुलना टेलीविजन रियवलिटी शो बिग बॉस के घर से की।  

कांग्रेस से नेताओं का पलायन जारी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को टारगेट करते हुए कहा कि कांग्रेस से नेताओं का पलायन जारी है। वे एक के बाद एक पार्टी छोड़ते जा रहे हैं और बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। मुझे डर है कि अब से कुछ सालों में कांग्रेस डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी। उन्होनें कहा कि 2024 के लोकसभा इलेक्शन के बाद कुछ बच्चे भी पार्टी को नहीं पहचानेंगे।

बिग बॉस के घर की तरह बन गई कांग्रेस

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता रोजाना एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। पार्टी कुछ हद तक टेवीविजन पर बिग बॉस के घर की तरह बन गई है। वे रोजाना एक- दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। उनका यह बयान बीते कुछ महीनों में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और एनडीए में शामिल होने के बाद आया है। जिन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उनमें मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण जैसे बड़े नेता शामिल हैं। अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी के राज्यसभा सांसद बन गए।  

Share This Article