Big NewsNainital

दिल्ली रुझानों को देख बोलीं इंदिरा, उत्तराखंड में 2022 में विकास के नाम पर कांग्रेस सत्ता में आएगी

amit shahहल्द्वानी – दिल्ली के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सिकंदर बनती हुई नज़र आ रही है. आम आदमी पार्टी अभी तक के रुझानों में 58 सीटों के पार पहुंच गई है, तो वहीं भाजपा 12 पर आ गई. रुझानों को देख आप की सरकार बनना तय है. वहीं बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न मनना शुरू हो गया है. AAP के समर्थक यहां नाच रहे हैं ढोल बजा रहे हैं. पटपड़गंज सीट पर मनीष सिसोदिया पीछे हैं।

आम आदमी पार्टी ने विकास के नाम पर वोट मांगा है-नेता प्रतिपक्ष

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट रूप से पूर्ण बहुमत मिलने पर उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विकास के नाम पर वोट मांगा है और लोकतंत्र में यह अच्छा परिचय है। विकास के नाम पर अगर वोट मिल रहा है तो इसका फायदा कांग्रेस को उत्तराखंड में 2022 के चुनाव में भी होगा। क्योंकि कांग्रेस ने ही उत्तराखंड का अभूतपूर्व विकास किया है। अगर लोगों की जागृति विकास के नाम पर वोट देने की है तो 2022 में कांग्रेस की उत्तराखंड में वापसी तय है। क्योंकि कांग्रेस शासनकाल में ही उत्तराखंड में जमीनी विकास कार्य हुए हैं। जबकि वर्तमान सरकार विकास के नाम पर लोगों को गुमराह करती रही है।

Back to top button