देहरादून : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी एक बार फिर गांधी पार्क में धरने पर बैठे. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए औऱ बदहाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने पंचायतों के आरक्षण में हो रही देरी, दिल्ली में रविदास मंदिर को ध्वस्त किये जाने से है नाराज़, पानी के दामों में बढ़ोतरी, बदहाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर गांधी पार्क में धरना दिया और केंद्र-राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष समेत किशोर उपाध्याय और कई कांग्रेसी मौजूद रहे।