मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक लगाए जाने के बाद जहां एक ओर कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत बताया है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता की बहाली के लिए अनुरोध कर दिया है।
लोकसभा सांसद अधीर रंजन ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। अधीर रंजन ने कहा है कि उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है और राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल करने की मांग की है।
अधीर रंजन के मुताबिक स्पीकर ने उनसे कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी है। कोर्ट के आदेश की कॉपी पहुंचने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
जैसे हटाया, वैसे ही हो तुरंत बहाली
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अधीर रंजन ने कहा है कि वो राहुल गांधी की सदस्यता की तुरंत बहाली के लिए स्पीकर से मांग करेंगे। जिस तरह से सजा सुनाए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी ठीक उसी तरह से सजा पर रोक लगाए के कुछ ही घंटों में राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल भी किया जाए।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में होंगे शामिल!
अधीर रंजन ने कहा है कि कांग्रेस को राहुल गांधी की कमी सदन में महसूस हो रही है। पार्टी चाहती है कि मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को होने वाली चर्चा के दौरान राहुल गांधी सदन में मौजूद रहें। ऐसे में पूरी कोशिश होगी कि राहुल गांधी सोमवार को सदन में बहाल हो जाएं।