देहरादून : पीएम मोदी आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं इन दो दिनों में पीएम मोदी केदारनाथ औऱ बद्रीनाथ बाबा के दर्शन-पूजा अर्चना करेंगे औऱ 19 मई 12 बजे वापस विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे. वहीं पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है और निर्वाचन आयोग से पीएम मोदी के नामांकन को रद्द करने की मांग की है.
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
दरअसल केदारनाथ विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में आज कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. बता दें कि पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को दूरदर्शन पर लाइव दिखाने पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है औऱ इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन आयोग से प्रधानमंत्री के केदारनाथ नाथ दौरे को लेकर शिकायत की है..
कांग्रेस ने केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री के दूरदर्शन पर सीधे प्रसारण को लेकर आपत्ति दर्ज की. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में कल मतदान होने हैं और आज प्रधानमंत्री सभी पर दूरदर्शन के माध्यम से लाइव चल रहे हैं. इसी के साथ कांग्रेस ने पीएम मोदी नामांकन को खारिज करने की मांग की है. कांग्रेस ने साथ ही प्रधानमंत्री को लाइव प्रसारण दिखाने वाले उन सभी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है.