देहरादून : शहीद का पार्थिव शरीर आज उनके आवास में अंतिम दर्शन केलिए रखा गया। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद रही। लोगों ने राजेंद्र नेगी जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत भी शहीद राजेंद्र नेगी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सीएम समेत डीआईजी अरुण मोहन जोशी, डीएम आशीष श्रीवास्तव समेत एसपी सिटी श्वेता चौबे भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और शहीद को सलाम किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह भी कार्यकर्ताओं के साथ शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान माहौल गमगीन रहा। शहीद के बच्चे रोत बिलखते रहे। मां बेसुध पड़ी रही। पत्नी होश खो बैठी। आस पड़ोस की महिलाओं ने संभाला। ताबूत को देख बच्चे, पत्नी, मां पिता, भाई रोने लगे। आस पड़ोस के लोगों की आँखें नम हो गई। पिता हाथ जोड़े दिखे। सीएम ने शहीद की पत्नी को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया और साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिय़ा।