बेलड़ा गांव प्रकरण, हरिद्वार में दलित और महिलाओं पर पुलिस प्रशासन को द्वारा उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को देहरादून में गांधी पार्क में धरना दिया। कांग्रेस ने सरकार पर दलितों का उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं।
बेलड़ा प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने गांधी पार्क में दिया धरना
बेलड़ा गांव प्रकरण, हरिद्वार में दलित और महिलाओं पर पुलिस प्रशासन को द्वारा उत्पीड़न के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग की ओर से गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष अमित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सरकार पर लगाए दलितों के उत्पीड़न के आरोप
कांग्रेस ने सरकार पर दलितों का उत्पीड़न किए जाने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माहरा का कहना है कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से दलितों पर अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। दलित बेटियों पर बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और सरकार उनको मुआवजा नहीं दे रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार में घटी घटना, जगदीश आर्य हत्याकांड, उत्तरकाशी जिले में चार एससी एसटी की बेटियों के साथ उत्पीड़न की घटना के बावजूद सरकार एससी एसटी एक्ट के तहत बेटियों को मुआवजा नहीं दे रही है। इसके विरोध में आज कांग्रेस जनों को सरकार के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है।
भाजपा के सत्ता में आने से बढ़ी दलितों पर उत्याचार की घटनाएं
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार राज्य की सत्ता में आई है तब से दलितों और कमजोर वर्गों के साथ जुर्म और अत्याचार की घटनाएं बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बेलड़ा घटना में सुनियोजित तरीके से एक दलित युवक की हत्या कर दी जाती है, लेकिन इस अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को सरकार संरक्षण देती है।
बेलड़ा मामले पर सरकार ने साधी चुप्पी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया लेकिन सरकार ने कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बावजूद चुप्पी साध रखी है। नेता प्रतिपक्ष कहना है कि भाजपा राज में आज पूरे प्रदेश में डर का माहौल बना हुआ है। इसके विरोध में कांग्रेस जनों को आज धरना देने के लिए बाध्य में होना पड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से पीड़ितो के परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा और न्याय देने की मांग की।