देहरादून : सोशल मीडिया में विनय गोयल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला विनय गोयल से मदद की गुहार लगाती दिखाई दे रही है और संजय कुमार पर कार्यवाही का रास्ता पूछ रही है लेकिन विनय गोयल उन्हें रास्ता बताने की वजह उन्हें रास्ता भटक आते हुए नजर आ रहे हैं. विनय गोयल तो यहां तक कह रहे हैं कि वह भी मीटू हैं साथ ही विनय गोयल का कहना है कि भाजपा में दो शराब का धंधा करने वाले लोगों को भी पार्टी टिकट देती है।
वहीं कांग्रेस इस पर भाजपा पार्टी और कार्यकर्ताओं को घेरती हुई नजर आई. कांग्रेल प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को बेनकाब करता है. साथ ही कहा कि भाजपा की कितनी छोटी सोच है महिला को लेकर ये वीडियो से पता चलता है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने जवाब मांगते हए कहा कि विनय गोयल जी आपने किसका मी टू किया है ओर किसके द्वारा किया गया है। कांग्रेस वायरल वीडियो के बाद पूरी तरह से भाजपा को घेरती हुई नजर आ रही है. जिससे सियासत गरमा गयी है.
वहीं विनय गोयल का कहना है कि वो महिला उन्हें अंकल बोलती है…उनके घर आती थी औऱ उनके उनकी पत्नी के पैर छूती थी.