UttarakhandDehradunhighlight

सपा नेता की बदरीनाथ धाम पर टिप्पणी, कांग्रेस ने कहा ग्रंथो का अध्ययन करने की है जरुरत

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बदरीनाथ धाम को लेकर विवादित बयान दिया था। मौर्या के बयान के बाद चौतरफा उनके बयान का विरोध किया जा रहा है। अब कांग्रेस ने भी मौर्या के बयान पर तीखी टिप्पणी की है।

मौर्या को ग्रंथो का अध्ययन करने की है जरुरत

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तीखी टिप्पणी करते हुए मौर्या के बयान की निंदा की है। माहरा ने कहा मौर्या को अपने बड़े बुजुर्गों से इस विषय में जानकारी लेनी चाहिए। ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए ताकि उन्हें पता चल सके की बद्रीनाथ धाम का क्या महत्व है।

बदरीनाथ धाम को लेकर सपा नेता का बयान

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर बड़ा बयान दिया था। मौर्या ने अपने बयान में कहा अगर पुरातत्व विभाग से जांच कराई जा रही है तो सभी हिंदू मंदिरों की भी जांच कराई जानी चाहिए। इनमें से अधिकतर मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। यहां तक की बदरीनाथ धाम भी आठवीं शताब्दी तक बौद्ध मठ था।

मौर्या ने आगे कहा आदि शंकराचार्य ने बदरीनाथ धाम को हिन्दू मंदिर बनाया है। आगे मौर्या बोले मेरी मंशा गड़े मुर्दे उखाड़ने की नहीं है। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई हैं। हम समाज को बांटने में नहीं बल्कि जोड़ने में यकीन करते हैं। मौर्य के इस बयान का उत्तराखंड मे चौतरफा विरोध देखने को मिल रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button