कांग्रेस ने सरकार पर पटरी से उतरती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
उत्तराखंड में पटरी से उतरती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस की मुख्य प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा की आज प्रदेश सरकार के मंत्री और नेता दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में व्यस्त नजर आ रहे है। जबकि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है।
कभी लिफ्ट पर तो कभी फर्श पर हो रहा महिलाओं का प्रसव
कांग्रेस की मुख्य प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में कभी लिफ्ट पर तो कभी फर्श पर महिलाओं का प्रसव हो रहा है। अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि दून अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में एक बेड पर दो महिलाएं और दो बच्चे एक साथ लेटने पर मजबूर हैं। इससे पता चलता है कि दूर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं कितनी बेहतर है।
सरकार के मंत्रियों को अपने पद से दे देना चाहिए इस्तीफा
गरिमा दसौनी का कहना है कि ऋषिकेश एम्स अस्पताल में स्टेचर ना मिलने पर गाड़ी में ही प्रसव कराना पड़ रहा है। ये हाल तब हैं जब राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने का दावा बीजेपी सरकार कर रही है। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि ऐसे में इस सरकार के मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जो स्वास्थ्य सुविधाओं को देने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।