highlight

चमोली हादसे को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार का पुतला फूंक कर जताया आक्रोश

चमोली में नमामि गंगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे के बाद कांग्रेस में आक्रोश है। बुधवार को कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने सरकार को चेताते हुए चमोली हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

सरकार से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

चमोली में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर महानगर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया। महानगर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने सरकार को चेताते हुए कहा कि चमोली में हुए हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए देने की मांग

गोगी ने आगे कहा कि सरकार जांच को समयबद्ध करे ताकि तय समय के भीतर इसकी रिपोर्ट आ सके। रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग। वहीं महानगर अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए और घायलों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button