पश्चिम बंगाल में टीएमसी की तरफ से तकरार के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है। यात्रा फिलहाल ढाई दिनों के विश्राम पर है और जलपाईगुड़ी में 28 जनवरी को दोपहर 2 बदजे फिर से शुरु होगी। कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है और सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। अध्यक्ष ने यात्रा को लेकर राज्य में असामाजिक तत्वों की तरफ से विवाद की आशंका जताई है।
इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा
कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यात्रा जलपाईगुड़ी में शुरु होकर सिलीगुड़ी जाएगी, जहां पदयात्रा के बाद राहुल गांधी का संबोधन होगा। इसके बाद 28 जनवरी को ही उत्तरी मिदनापुर पहुंचेगी और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी। हालांकि इससे पहले राज्य में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं।
बंगाल में न्याय यात्रा कठिन
दरअसल, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से किनारा कर लिया है और यहां उन्होनें कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर भी बातचीत बंद कर दी हैं। असम से तमाम मुश्किलों के बाद यात्रा पश्चिम बंगाल पहुंची। जहां ममता बनर्जी और पार्टी के नेताओं ने यहां तक कहा कि इस बारे में सूचित नहीं किया गया है। ममता बनर्जी भी कह चुकी है कि यात्रा को लेकर राज्य सरकार को जानकारी नहीं दी गई है।