हल्द्वानी- बीते दिन त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हुई जिसमे सरकार द्वारा बसों का किराया बढ़ाने पर मुहर लगी। वहीं सरकार के इस फैसले के बाद से ही राज्य में इस फैसले का विरोध शुरु हो गया है।
आज हल्द्वानी में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका। इसके साथ ही कांग्रेस ने बसों का बढ़ा हुआ किराया तत्काल वापस लेने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आम आदमी पहले से ही बेहद परेशान है औऱ वहीं ऊपर से बसों का किराया बढ़ने से जनता पर दोहरी मार पड़ रही है।