देहरादून : विधानसभा सत्र के पांचवे दिन पिथौरागढ़ के धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने नियम 58 में धारचूला में मोबाइल नेटवर्किंग का मामला सदन में उठाया.
कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा कि धारचूला नेपाल और चीन सीमा से घिरा हुआ क्षेत्र है. दो अंतराष्ट्रीय सीमाओं से घिरा होने के चलते धारचूला अति संवेदनशील क्षेत्र है लेकिन बावजूद इसके धारचूला में मोबाइल नेटवर्किंग नहीं है.
विधायक ने पीएम मोदी के डिजिटल और कैशलेश इंडिया योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीएम मोदी डिजिटल और कैशलेश इंडिया की बात करते हैं लेकिन बॉर्डर क्षेत्र में बिना मोबाइल नेटवर्किंग के कैसे डिजिटल इंडिया का सपना पूरा होगा. विधायक ने कहा कि विधानसभा में सरकार के आश्वासन के बावजूद कोई कार्य नहीं हुआ.