Nainitalhighlight

कांग्रेस विधायक ने प्रशासन पर लगाए पक्षपात के आरोप, बोले हमारे क्षेत्र में नहीं दिया जा रहा ध्यान

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर पक्षपात करने के आरोप लगाए।

जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के पास नहीं है कोई रणनीति

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान यात्रियों को काफी जाम का सामना करना पड़ा। जिसका असर नैनीताल, भीमताल, भवाली समेत उसके आसपास क्षेत्र के लोगों को भी झेलना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन के पास जाम से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं है।

प्रशासन की ओर से नहीं उठाये जा रहे प्रभावी कदम

हृदयेश ने कहा कि गर्मी में लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे पेयजल की समस्या भी देखने को मिली। लेकिन कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। मानसून पास है। जिसमें रकसिया नाले के शुरुआती हेड में कोई भी काम नहीं किया गया है। विधायक ने जानकारी देते हुए कहा की सिर्फ कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में रकसिया नाले के आउट फाल को बनाया जा रहा है।

प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप

विधायक ने कहा प्रशासन की ओर से पूरी तरह से पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। क्योंकि कालाढूंगी में भाजपा के विधायक हैं और हल्द्वानी में कांग्रेस का विधायक है। जिसके चलते यहां काम नहीं हो रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनके 10 करोड़ के पीडब्ल्यूडी की प्रस्ताव थे, इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

कांग्रेस विधायक सदन में उठाएंगे जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज

विधायक सुमित हृदयेश ने उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि उत्तराखंड में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव कांग्रेस जीतेगी और सदन में कांग्रेस के 20 विधायक पुरजोर तरीके से सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button