हल्द्वानी- सुरसा के मुंह के समान राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, पलायन और मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस ने रणनीति बनाई है।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की माने तो उन्होने सदन में भी सरकार से इन गंभीर मसलों पर जवाब चाहा लेकिन सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इंदिरा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार इतनी संजीदा मसलों पर गंभीर नहीं है और सरकार विपक्ष को हल्के में ले रही है।
ऐसे में उन्होने कहा कि राज्य के लिए नासूर बन चुकी पलायन, बेरोजगारी और मंहगाई पर सरकार के असंवेदनशील रवैए के खिलाफ विपक्ष सड़क पर उतरेगा और सरकार को सदन के बाद सड़क से जगाएगा। विपक्ष अब सरकार को इन गंभीर मसलो पर घेरने का काम करेगा। इसके लिए बड़े आंदोलन की एक व्यापक रणनीति बनाई जा रही है