Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कांग्रेस ने राज्यपाल से की ‘सरकार’ की शिकायत, सौंपा ज्ञापन

pcc pritam singhदेहरादून : बुधवार को हुए मानसून सत्र में सत्तापक्ष से नाराज कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज राजभवन पहुंचा। कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मनोज रावत, ममता राकेश और आदेश चौहान ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की। कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से सत्ता पक्ष को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का आरोप है कि सदन में वो कोरोना महामारी, बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की समस्याओ को लेकर सरकार से सवाल पूछना चाहते थे लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। कांग्रेस ने सत्तापक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए।

Back to top button