highlightNainital

CAA का विरोध कर रहे कांग्रेसी शेर की खाल में भेड़िया हैं इनसे बचें : सीएम त्रिवेंद्र रावत

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी। सीएए के समर्थन में भाजपा ने अब मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा ने एक ओर जहां विपक्ष पर सीएए को लेकर दुष्प्रचार करने और भ्रम फैलाने का आरोप लगया तो दूसरी तरफ लोगों को सीएए के फायदे बताने को लेकर कई कार्यक्रम तय किए. इसका मोर्चा सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी संभाला है। सीएए को लेकर जनसभा को संबोधित मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज कालाढूंगी पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद सीएम रावत रामलीला मैदान में सीएए के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि प्रदेश में सीएए के पक्ष में अभी तक 300 से अधिक सभा और रैलियां हो चुकी है. सीएए का विरोध कर रहे कांग्रेसी शेर की खाल में भेड़िये हैं जिनसे बचने की जरूरत है. वहीं तीन तलाक मामले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कमजोर और बुझदिल बताया।

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई। खुद एसएसपी सुनील कुमार मीणा सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे.

Back to top button