Dehradunhighlight

कांग्रेस ने डोईवाला सीट से इस युवा चेहरे का टिकट किया फाइनल!

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

डोईवाला : कांग्रेस आज प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी। खबर है कि आज कांग्रेस 55 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस ने यूथ कोटे से देहरादून की डोईवाला सीट से मोहित उनियाल का टिकट फाइनल कर दिया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। और इस टिकट को लेकर कांग्रेस के किसी भी पक्ष ने हामी नहीं दी। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूथ कोटे के नाम पर कांग्रेस आलाकमान ने उनके टिकट पर मुहर लगा दी है।

कांग्रेस आज विधानसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने जा रही है। कांग्रेस की पहली सूची में 55 से 60 प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं। लेकिन कांग्रेस कुछ सीटों को अभी होल्ड पर रखेगी। इन सीटों पर पार्टी के अंदर एक राय नहीं बन पाई है। आपको बता दें कि लालकुआं, रामनगर, सल्ट, कालाढूंगी और हरिद्वार जनपद की 4 सीट इनमें शामिल है।

बता दें कि भाजपा ने बीते दिन 59 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। 11 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है जिसे ठीक करने में भाजपा जुटी है। रुद्रपुर सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। खबर है कि राजकुमार ठुकराल का टिकट कट सकता है। वहीं उनकी जगह किसी युवा चेहरे को मौका दिया जा सकता है।

Back to top button