highlight

नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, इन्हें बनाया गया देहरादून जिला प्रभारी

नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने देहरादून जिले के लिए जिला प्रभारी बना दिए हैं। जिला प्रभारी देहरादून के 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस अब एक्टिव मोड में नजर आ रही है। कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को देहरादून जिला प्रभारी बनाया है। प्रकाश जोशी 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनावी रणनीति पर गहन विचार-विमर्श करेंगे।

पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों के चयन के लिए कर रही मंथन

कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन कर रही है। जोशी ने कहा पार्टी का फोकस एकजुटता और प्रभावशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर है। नगर निकायों के विकास के नाम पर अनदेखी और भ्रष्टाचार हो रहा है।

ये चुनाव BJP के खिलाफ जनता की आवाज़ को मजबूत करने का मौका

नवीन जोशी ने बताया कि अपने तीन दिवसीय इस दौरे के दौरान प्रकाश जोशी प्रदेश और ज़िला स्तर के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य न केवल प्रत्याशियों का चयन करना है बल्कि चुनाव अभियान को धारदार बनाना और संगठन की मजबूती सुनिश्चित करना है। कांग्रेस का दावा है कि ये चुनाव भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज़ को मजबूत करने का मौका है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button