Nainital

कांग्रेस ने बैंड बजाकर जताया विरोध, कहा- सरकार ने कारोबार की बैंड बजाई

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : अनलॉक 3 की गाइडलाइन जारी होने के बाद बैंड बाजा व्यवसाईयों ने सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर हल्द्वानी में बैंड बजा कर अपना विरोध जताया। कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में बैंड बाजा कारोबारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार ने कारोबार की तरफ से तो लोगों की बैंड बजा दी है। लिहाजा अब समय आ गया है कि सरकार की बैंड बजाई जाए यह एक विरोध जताने का माध्यम है कि बैंड बजा कर ही सरकार को चेताया जाए। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में बैंड बाजा कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर बैंड बजाया और सरकार से यह अपील की कि उन्हें भी कारोबार करने का मौका दिया जाए, जिससे उनकी भी रोटी रोजी चल सके। आज वो लोग भूखमरी के कगार पर आ गये हैं और अब अगर उनका काम नही चला तो वो आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे।

Back to top button