
भारतीय स्टेट बैंक के चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी ना देने के विरोध में कांग्रेस ने आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच के गेट पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि एसबीआई भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है।
SBI बैंक के गेट पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
भारतीय स्टेट बैंक ने अभी तक चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी नहीं दी है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए एसबीआई को छह मार्च तक की डेडलाइन दी थी। एसबीआई ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जानकारी देने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है। हालांकि एसबीआई की याचिका को अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया है। इसी को लेकर कांग्रेस ने आज देहरादून एसबीआई की मेन ब्रांच के गेट पर प्रदर्शन किया।
एसबीआई भाजपा सरकार के दबाव में कर रहा काम
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि एसबीआई भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को 6 मार्च तक इलेक्टरल बॉन्ड में किसने किस पार्टी को कितना चंदा दिया है उसका ब्योरा देने को कहा लेकिन एसबीआई ने जून तक का समय मांगा जो कि लोकतांत्रिक नहीं है।
सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे आवाज
डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा भारतीय स्टेट बैंक भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है। इसके साथ ही गोगी ने कहा कि इसको लेकर हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। भारतीय स्टेट बैंक के इस मामले को लेकर हम सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएंगे।