देहरादून : देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने हल्ला बोल किया. आज गुरुवार को देहरादून के गांधी पार्क में महिला कांग्रेस ने रोटियां सेककर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस ने मोदी सरकार के अच्छे दिनों पर भी वार किया और हाथ में “कहां गए अच्छे दिन, अच्छे दिन बोझ हुए” का बैनर लिए धरने पर बैठीं।
लगातार गैस के दामों में बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर देहरादून के गांधी पार्क स्थल पर महिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया जो अभी भी जारी है। महिला कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता एक दिवसीय उपवास पर बैठीं औऱ भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस ने मोदी सरकार को अच्छे दिन के झूठे सपने दिखाने का आऱोप लगाया और हाथों में अब अच्छे दिन बोझ हुए का बैनर लिए प्रदर्शन किया।