कांग्रेस करेगी दो सूचियों में उम्मीदवारों के नाम जारी
पहली सूची 10 से 12 जनवरी को सार्वजनिक दूसरी सूची 15 जनवरी को
संवाददाता- सूबे में चुनाव के लिए अब कम ही वक्त बचा है। 27 जनवरी को नामाकंन दाखिल करने का आखिरी दिन है जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख एक मार्च। ऐसे में दलों के नाम पर चुनाव में उतरने की मंशा पाले दावेदारों में खलबली मची हुई है। अभी तक न कांग्रेस ने अपने योद्धाओं के नाम सार्वजनिक किए हैं और न भाजपा ने।
बेशक भाजपा इत्मीनान से नाम फाइनल करने का दावा करे लेकिन खबर है कि भाजपा लोहड़ी, मकर संक्रांति या उसके एक दिन बाद अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। जबकि कांग्रेस इस बार भाजपा के मुकाबले इस लिहाज से आगे रह कर बाजी मार सकती है।
खबर है कि दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी दावेदारों के नाम फाइनल कर दिए हैं और आलाकमान ने उन पर अपनी सहमति की मुहर भी लगा दी है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच जारी कर सकती है जबकि दूसरी सूची 15 जनवरी को जारी कर देगी। माना जा रहा है कि इससे उम्मीदवारों को जनता के बीच जाकर प्रचार का पूरा वक्त मिल जाएगा।