Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कांग्रेस ने BJP का बताया दीमक, बैक डेट में खनन पट्टे देने का आरोप

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस ने इस बार भाजपा पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी प्रशासन का दुरुपयोग करने में लगी हुई। बैक डेट में बीजेपी सरकार टेंडर पास करने में जुटी हुई है।

इतना ही नहीं उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमला किया है। उन्होंने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के अंदर बैक डेट में खनन के टेंडर पास करने में व्यस्त हैं। उन्हें प्रदेश की जनता से कोई भी सरोकार नहीं है। इतना ही नहीं प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देकर बीजेपी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें प्रदेश की जनता और मरीजों से कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर अधिकारियों की मिलीभगत के चलते टेंडर जारी किए जा रहे हैं। लेकिन, टेंडर किस मंत्री की इजाजत से हो रहे हैं, यह बड़ा सवाल है? उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। इससे पहले भी इन्होंने कोरोना घोटाला करके प्रदेश की जनता को दिखा दिया था कि हमें प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है।

बीजेपी सरकार ने कोरोना टेस्टिंग घोटाला सहित न जाने कितने घोटाले किए हैं। दासौनी ने कहा कि बीजेपी सरकार की मंशा कभी भी प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने की नहीं रही है। इसीलिए बीजेपी को पता है कि इस बार बीजेपी सत्ता में आने वाली नहीं है। इसलिए भाजपा सरकार प्रदेश को दीमक की तरह चाटने में लगी हुई है।

Back to top button