संवददाता। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस का जन-वेदना सम्मेलन दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडिम में शुरू हो चुका है। इस सम्मेलन में कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारियों पर चर्चा करेगी। राहुल गांधी की अध्यक्षता में हो रहे सम्मेलन में देश भर से तकरीबन 5000 कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हिस्सा ले रहें हैं। जन वेदना सम्मेलन में मोदी सरकार के ढाई साल के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी और आगमी विधानसभा चुनावों पर मोदी सरकार को किन बिंदुओं पर घेरा जा सकता है इसकी चर्चा होगी। साथ ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी। इस सम्मेलन को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक और पार्टी के स्थापना दिवस के बाद ये तीसरा बड़ा मौका होगा जब राहुल गांधी कांग्रेस के किसी सम्मेसन की अध्यक्षता करेंगे। इसे राहुल की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है।