देहरादून : जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के मामले पर कांग्रेस ने राज्य सरकार के फैसले पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का कहना है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एयरपोर्ट का नाम आदि गुरू शंकराचार्य एयरपोर्ट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद भी बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपयी के नाम पर इस एयरपोर्ट का नाम रखने जा रही है जो आदि गुरूशंकराचार्य का अपमान है और 2019 के चुनाव को देखते हुए इस तरह के फैसले लिये जा रहे हैं, जिससे भावनात्मक रुप से जनता से वोट लिये जा सके.
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने को मंजूरी दी है।
आगामी विधानसभा सत्र में संकल्प पास कराकर हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नागरिक उड्डयन विभाग भारत सरकार को भेजा जाएगा।यहां से मंजूरी मिलने के बाद देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा।