देहरादून : पीसीसी चीफ प्रीतम और उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने पिथौरागढ़ उपचुनाव के जारी परिणाम के बाद भाजपा पर हमला किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की मामूली अंतर से हुए जीत को धनबल की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनादेश का सम्मान करती है और जनता द्वारा दिये गये जनादेश को शिरोधार्य करते हुए पिथौरागढ़ की जनता तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती है।
प्रीतम सिंह का बयान
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हार को स्वीकारते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाया. पीसीसी चीफ ने कहा कि हम जनादेश स्वीकार करते हैं और पिथौरागढ़ की जनता का आभार व्यक्त करते हैैं कि जो विश्वास उन्होंने कांग्रेस में व्यक्त किया है उस विश्वास को कांग्रेस बनाये रखने का भरसक कोशिश करेगी। पीसीसी चीफ ने भाजपा की इस जीत को सहानुभूति और धनबल की जीत बताया।
https://youtu.be/9TIa9OeHNMI
पिथौरागढ़ की जनता में इस उपचुनाव के प्रति उत्साह नही था-पीसीसी चीफ
पीसीस चीफ ने कहा कि इस उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा है जो इस बात का संकेत है कि पिथौरागढ़ की जनता में इस उपचुनाव के प्रति उत्साह नही था क्योंकि भाजपा सरकार ने पिथौरागढ़ के विकास को अवरूद्व करने का काम किया। यदि राज्य सरकार ने पिथौरागढ़ में विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाते हुए स्थानीय युवकों को रोजगार के अवसर मुहैया कराये होते, किसानों का बकाया़ ़ऋण माफ किया होता, स्वास्थ्य सेवाओं को सुद्वढ़ किया होता, बढ़ती मंहगाई पर लगाम लगाई होती, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया होता तो वहां की जनता में मतदान के प्रति उत्साह होता। इस उपचुनाव में पिथौरागढ़ की जनता ने भाजपा को आईना दिखाने का भी काम किया है। लेकिन यह चुनाव इस बात का भी संकेत है कि भविष्य में कांगे्रस राज्य मंे और अधिक मजबूती के साथ उभरकर आयेगी।
मतदान का प्रतिशत कम होने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी की पराजय हुई-सारस्वत
विजय सारस्वत ने कहा कि उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत कम होने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी की पराजय हुई. यह इस बात का संकेत भी है कि भाजपा सरकार ने पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल में पिथौरागढ़ में विकास का एक भी काम नहीं किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस उपचुनाव ने साफ संकेत दिये हैं भविष्य में कांगे्रस पार्टी पूरे राज्य में और अधिक मजबूती के साथ उभरकर आयेगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व आने वाले 2022 के आम चुनाव में में पुनः राज्य की सत्ता पर काबिज होगी।