Dehradunhighlight

मेरीनो भेड़ खरीद मामले में कांग्रेस का सरकार पर घोटोले का आरोप

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कांग्रेस ने त्रिवेंद्रर सरकार की जीरो टाॅलरेंस सरकार पर सवाल खड़े करते हुए हाल ही में आस्ट्रेलिया से खरीदी गई मेरीनो भीड़ खरीद में घोटाले का आरोप लगाया है। उत्तराखंड सरकार ने 240 मेरिनो भेडें आस्ट्रेलिया से हाल ही में खरीद कर उत्तराखंड में लाई गई हैं, जिनको टिहरी में रखा गया है। कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार के ने केंद्रीय मद के बजट में जो मेरिनो भेड़ खरीदी हैं। उसमें घोटाला हुआ है।

उन्होंने जो मेरिनो भेड़ खरीदी हैं। उसमें एक भेड़ की कीमत 3 लाख 33 हजार के लगभग है, जिसमें घोटाले की बू आ रही है। जोत सिंह बिष्ट का तो यहां तक कहना है कि जब सरकार आर्थिक मंदी में है तो फिर इतनी मांगी भेड़ आखिर क्यों खरीदी गई। कांग्रेस नेता के सवाल पर भाजपा के सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स का कहना है कि कांग्रेस नेताआंे की बुद्धि को अकाल पड़ गया है। उन्होंने कहा कि जो भेड़ खरीदी गई है, उसमें किसी तरह के घोटाले का सवाल ही पैदा नहीं होता है। किसानों की आर्थिक बढ़ाने के लिए ये भेड़ें खरीदी गई हैं। कांग्रेस नेता बिना जानकारी के सवाल खड़े कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है।

Back to top button