कमाल की कला, कइयों के चेहरों को कागज में उतारा
जी हां आपको बता दें उत्तराखंड पुलिस में महिला कांस्टेबल सुनीता नेगी अब तक कई बार अपनी कला का जादू बिखेर चुकीं हैं. उन्होंने कई मशहूर अभिनेता-अभिनेत्रियों, प्रसिद्ध चेहरों, पुलवामा हमले का खौफनाक मंजर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पुलिस महकमे में डीजी अशोक कुमार सहित देहरादून एसएसपी औऱ डीजीपी अनिल रतूड़ी के स्केच बना चुकी हैं. आप सभी उनकी कला का जादू उनके फेसबुक वॉल पर जाकर देख सकते हैं. उनकी इस कमाल की कला की प्रशंसा पुलिस डिपार्टमेंट सहित प्रदेश औऱ प्रदेश के बाहर भी हो रही. इसी के चलते उन्हें सम्मानित किया गया.
सुनीता ने पोस्ट की शेयर
वहीं खुशी जाहिर करते हुए सनीता ने फेसबुक पर लिखा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही खास रहा बींइग वुमन की अध्यक्षा श्रीमती रंजीता सिंह फलक द्वारा बीते दिन शानिवार को जवाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी नई दिल्ली में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें भारत के अनेकों राज्यों से भी आयी स्वयंसिद्धा महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।मैं रंजीता मैम, उत्तराखंड पुलिस और मीडिया का बहुत बहुत धन्यवाद प्रकट करती हूं जिनके द्वारा मेरी आर्ट को सम्मान व पहचान मिली और भविष्य में भी अपनी आर्ट को और भी बेहतर बनाने का प्रयास करूंगी।