देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 12 जिलों में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना से ठीक कुछ घण्टे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अंनतिम आरक्षण जारी कर दिया है जिससे उत्तराखंड के 12 जिलों में मतगणना से ठीेक पहले सभी जिला पंचायत के उम्मीद वार अपनी हार जीत के आंकलन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समीकरण बिठाने लग गए है। खास बात ये है कि जिला पंचायत सदस्यों के साथ उत्तराखंड के मुख्य पार्टी भाजपा और कांग्रेस भी अंदर खाने समीकरण बिठाने लग गए है कि आरक्षण के हिसाब से उनकी पार्टी का उम्मीदवार किस जिले से कौन होगा,हांलाकि कल होने वाली मतगणना के बाद ही जिला पंचायत सदस्यों की जीत के बाद पार्टियां तय करेंगी कि किस जिले से उनका उम्मीदवार जिला पंचयात अध्यक्ष के लिए कोन होगा।
टिहरी जिले में गजब का संजोग
उत्तराखंड के 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जमकर घमासान भी कल मतगणना के बाद दिखेगा, जोड़ तोड़ के राजनीति के साथ कई जिलों में भाजपा कांग्रेस के कई दिग्गजों की साख भी अध्यक्ष पद को लेकर देखने को मिलेगी. वहीं बात अगर टिहरी जिले की करें तो इस बार टिहरी जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी अनारक्षित रखी गई है जिससे भाजपा-कांग्रेस के बीच अध्यक्ष पद की कुर्सी पाने को लेकर कड़ी टक्कर है लेकिन भाजपा कांग्रेस को छोड़कर टिहरी जिले में दिलचस्प जो बात देखने को मिल रही है वो ये है कि निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते पति पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं टिहरी जिले की निवर्तमान अध्यक्ष सोना सजवाण और उनके पति रघुवीर सिंह सजवाण की, जिनकी दावेदारी अध्यक्ष पर भाजपा की तरह से है। निवर्तमान में ये सीट अनारक्षित महिला के लिए तय थी जिस पर निवर्तमान अध्यक्ष सोना सजवाण काबिज हैं, लेकिन आज जारी अंनतिम आरक्षण से स्थिति कुछ हद तक भाजपा पार्टी के लिए उलझने इस बात को लेकर बढा रही है कि भाजपा अनारक्षित सीट पर अध्यक्ष पद के लिए सोना सजवाण पर ही दांव खेलती हैं या फिर नए चहरे के रूप में उनके पति रघूवीर सिंह सजवाण को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मैदान में उतारती है। आपको बताते चलें कि अखोड़ी जिला पंचायत क्षेत्र अखोड़ी से रघूवीर सिंह सजवाण निर्दलीय जीत कर आ चके हैं. वहीं उनकी पत्नी सोना सजवाण भी हड़याणा जिला पंचायत क्षेत्र से निर्दलीय चुनकर आ चुकी हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर भारतीय जनता पार्टी किस पति पत्नी में से किसको अध्यक्ष पद के लिए चुनती है।
कांग्रेस से पूर्व जिला अध्यक्ष करेंगे दावेदारी पेश
टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भजापा की स्थिति स्पष्ट है कि भाजपा सोना सजवाण या उनके पति रघुवीर सिंह सजवाण को मैदान में उतारेंगी वही कांग्रेसी सूत्रो की मानें तो कांग्रेस टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर टिहरी जिले के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारेगी. शांति प्रसाद भट्ट गढोलिया जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचातय का चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन कल चुनाव जीतने के बाद उनकी दावेदारी कांग्रेस पार्टी से मजबूत होगी।
खैर अब देखना यही होगा कि आखिर कल मतगणना के बाद टिहरी जिले में भाजपा या कांग्रेस में से किस दल के ज्यादा सदस्य जीतकर आते हैं जिसके बाद अध्यक्ष पद की स्थिति कुछ हद तक और स्पष्ट हो पाएगी।