Big News : कोटद्वार से मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन का शंखनाद, कहा- अवैध अतिक्रमण का समाधान बुलडोजर नहीं मजबूत भू-कानून - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोटद्वार से मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन का शंखनाद, कहा- अवैध अतिक्रमण का समाधान बुलडोजर नहीं मजबूत भू-कानून

Yogita Bisht
3 Min Read
कोटद्वार से मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन का शंखनाद

गढ़वाल के प्रवेशद्वार कोटद्वार में आज मूल निवास और सख्त भू कानून बनाने की मांग को लेकर के रैली महारैली निकाली गई। इस दौरान ‘मूल निवास, भू- कानून समन्वय संघर्ष समिति’ के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि आज कोटद्वार से मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन का शंखनाद हो रहा है।

मूल निवास और सख्त भू कानून के लिए कोटद्वार से हुंकार

मूल निवास और सख्त भू कानून बनाने की मांग को लेकर आज कोटद्वार में महारैली निकाली गई। शहर के देवी रोड के तड़ियाल चौक से शुरू होकर देवी मंदिर, मोटर नगर होते हुए रैली लाल बत्ती चौक बद्रीनाथ मार्ग से कोटद्वार तहसील पर खत्म हुई। इस दौरान हजारों लोग रैली में शामिल हुए।

मजबूत भू कानून होता तो नहीं होती हल्द्वानी हिंसा

मूल-निवास स्वाभिमान महारैली के दौरान मूल निवास, भू- कानून समन्वय संघर्ष समिति हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा।  समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि अगर उत्तराखंड में एक मजबूत भू-कानून लागू होता तो हल्द्वानी में हुई घटना नहीं होती। इसके साथ ही उन्होंने हल्द्वानी हिंसा की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि देवभूमि की पहचान शांति की रही है।

आंदोलन का संदेश पूरे पहाड़ में जाएगा

समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि सीएम धामी जिन बाहरी तत्वों को प्रदेश की शांति के लिए खतरा बताते हैं और जिनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात करते हैं वो बताएं कि वो उनकी पहचान कैसे करेंगे ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी तत्व के खिलाफ सबसे असरदार हथियार मूल निवास और मजबूत भू-कानून है। डिमरी ने कहा कि आज कोटद्वार से हुए आंदोलन के शंखनाद से इसका संदेश पूरे पहाड़ में जाएगा।

उत्तराखंड में होगी एक नई क्रांति की शुरूआत

मोहित डिमरी का कहना है कि उत्तराखंड में एक नई क्रांति की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न केवल हल्द्वानी बल्कि तमाम दूसरे इलाकों में भी अवैध अतिक्रमण मौजूद हैं। सरकार जिनके खिलाफ बुलडोजर चलाने की बात कहती है। लेकिन मोहित डिमरी ने कहा कि इस समस्या का असल समाधान बुलडोजर नहीं बल्कि मजबूत भू-कानून है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।