Dehradunhighlight

उत्तराखंड के लिए चिंता की बात, आठ सौ के करीब एक्टिव केस

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। राज्य में 797 एक्टिव केस हैं। इस बीच एक कोरोना संक्रमित और क्वारंटाइन में रह रहे शख्स की मौत हो गई।

एक्टिव केस के लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ रही है। जैसे-जैसे आंकड़े बढ़ेंगे सुविधाएं भी बढ़ानी होंगी। हालांकि अच्छी बात यह है कि बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मैक्स अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

वहीं, पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक स्थित एक क्वारंटाइन सेंटर में महिला की मौत हो गई। महिला कुछ समय पहले परिवार के साथ दिल्ली लौटी थी। इससे पहले मंगलवार को चंपावत जिले में लोहाघाट ब्लॉक के डेंसली गांव निवासी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

Back to top button